Friday, April 24, 2020

वेबसाइट एवं ई-पाठशाला पोर्टल लाँच



 आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन की वेबसाइट एवं ई-पाठशाला पोर्टल लाँच


Dr. Amit Shastri (Chairman) & Dr. Riddhima Shastri (Director) launching the Portal & website


एडमिशन के लिए अब विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
अजमेरI आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन ने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए ग्रुप की नयी वेबसाइट एवं ई- पाठशाला पोर्टल लाँच किया, इस वेबसाइट को विशेषतः विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है, जिससे लॉक डाउन के दौरान एवं इसके बाद भी इस माध्यम से विद्यार्थियों को संस्था से जुडी हर जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके I इसके द्वारा विद्यार्थियों कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस वेबसाइट को एक्सेस कर अपने कोर्स से जुडी सभी जानकरी प्राप्त कर सकता है I संस्था के किसी भी आयोजन में सम्मिलित हो सकता है एवं अपने प्राध्यापकों से भी जुड़ सकता है I
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए और उन्हें ऑनलाइन ई- कंटेंट उपलब्ध करवाने के लिए कॉलेज द्वारा आर्यभट्ट ई- पाठशाला पोर्टल (यू-टयूब चैनल) भी बनाया गया है I जिससे आर्यभट्ट के अलावा किसी अन्य कॉलेज का विद्यार्थी भी जुड़ सकता है और ऑनलाइन उपलब्ध लेक्चर्स का लाभ उठा सकता है I
विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन फीस जमा करा सकता है, मिड टर्म परीक्षाओं की अंक तालिका देख सकता है एवं कोर्स से सम्बंधित सभी जानकरी एक जगह से ही प्राप्त कर सकता है I
जैसा कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आर्यभट्ट ग्रुप के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों की दुसरे मिड टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संपन्न कराया था I
नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही बिना कॉलेज आये एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है I  
आर्यभट्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉ अमित शास्त्री एवं निदेशक डॉ रिधिमा शास्त्री ने घर से ही ऑनलाइन बटन दबाकर वेबसाइट का शुभारम्भ किया I
वेबसाइट निर्माण में प्रकाश शर्मा एवं आशुतोष सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी I

No comments:

Post a Comment

नेशनल प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज आयोजित

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस   ने   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज का आयोजन  किया   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज ...