Saturday, April 18, 2020

लॉक डाउन में परीक्षाएं भी हुई ऑनलाइन

इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने घर बैठे दिया मिड टर्म परीक्षा 

गूगल क्लासरूम के ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से करीब 1000 विद्यार्थी जुड़े 

अजमेर. लॉक डाउन के चलते अजमेर के आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर ने विद्यार्थियों को ई- कंटेंट एवं ऑनलाइन क्लासेज देना पहले से ही प्रारंभ कर दिया था I महाविद्यालय के विद्यार्थियों को गूगल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन पढाया जा रहा है इसी के साथ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों की दुसरे मिड टर्म की परीक्षाओं को भी ऑनलाइन माध्यम से ही लिया गया I
संस्था के प्राचार्य डॉ एस. के. माथुर ने बताया कि इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अलग अलग सीरियल नंबर दिए गए, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को घर में कागज पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर उसको मोबाइल से स्कैन करके गूगल क्लासरूम पर अपलोड किया गया I

इनका क्या कहना है !
विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं गूगल क्लासरूम के माध्यम से शुरू कर दी गयी है I शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर इन सभी परीक्षाओं के प्राप्तांक भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिए जायेंगे I इस मुश्किल परिस्थिति में पूरा महाविद्यालय परिवार हर तरह से विद्यार्थियों के साथ खड़ा है I महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी इस नवाचार के लिए विशेष बधाई के पात्र हैI
       डॉ. अमित शास्त्री 
    (चेयरमैन, आर्यभट्ट ग्रुप अजमेर)


No comments:

Post a Comment

नेशनल प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज आयोजित

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस   ने   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज का आयोजन  किया   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज ...