Friday, May 15, 2020

नेशनल प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज आयोजित


आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज का आयोजन किया 



प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज के सीरीज-1 में आज C- Programming लैंग्वेज का  क्विज आयोजित किया गया। इस क्विज में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 13 विद्यार्थियों ने 100% अंकों के साथ इस क्विज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि कुल 100 विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लिया।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष सौरव शर्मा ने बताया कि कॉलेज इस तरह का नवाचार करता रहता है। प्राचार्य डॉ एस के माथुर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस प्रोग्राम के कन्वीनर आशुतोष सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रोग्रामिंग में इंट्रेस्टेड स्टूडेंट्स को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जहां वह अपनी क्षमताओं का आकलन कर सके एवं उसे और निखार सके। इसके माध्यम से प्रोग्रामिंग में दक्ष विद्यार्थियों को आकर्षक छात्रवृत्ति भी दी जा रही है।
संस्था के निदेशक डॉ अमित शास्त्री ने बताया कि प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जा रहा है। सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज के साथ-साथ इमर्जिंग ट्रेंड्स टेक्नोलॉजीज के भी क्विज आयोजित किए जाएंगे  जिसमें मुख्यतः
·         एथिकल हैकिंग
·         डाटा एनालिटिक्स
·         पायथन 
       मशीन लर्निंग
·         आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
·         रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन
आदि विषयों के क्विज आकर्षण का केंद्र होंगे।


No comments:

Post a Comment

नेशनल प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज आयोजित

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस   ने   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज का आयोजन  किया   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज ...