Tuesday, April 28, 2020

फिर चमके आर्यभट्ट इंजीनियरिंग के विद्यार्थी

बी.टेक 5 सेमेस्टर के रिजल्ट्स में आर्यभट्ट इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन



राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा ने बी.टेक. V सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया I संभाग के सर्वश्रेष्ठ आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है I कॉलेज के इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी संकाय के छात्र गजेन्द्र सिंह ने कॉलेज में सर्वाधिक  79.13% अंक प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया I
आर्यभट्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस. के. माथुर ने बताया की आर्यभट्ट  इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर के विद्यार्थियों का परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वोत्तम रहा |
डॉ माथुर ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के छात्र आशीष कपूर  ने 74.87% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही हरेन्द्र सिंह ने 73.83% अंको के साथ द्वितीय  और दिनेश कुमार ने  73.22% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है I
इसी प्रकार कंप्यूटर विज्ञानं अभियांत्रिकी की छात्रा रेनू सोनी ने 76.35 % के साथ प्रथम, याशिका बंसीवार ने 75.91% के साथ द्वितीय तथा शिवानी परिहार  ने  74.61% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है I
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच  के छात्र  गजेन्द्र सिंह ने ने 79.13 % के साथ प्रथम स्थान, यश्वस्वी चौहान ने 69.21% अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं पूजा रावत ने 68.86 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया I
इसी प्रकार मेकनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हर्शल बडीवाल ने 70.43% के साथ प्रथम स्थान, गौतम पाण्डेय ने 69.82% के साथ द्वितीय और पारस शर्मा  ने 67.91% अंको के साथ  तृतीय स्थान प्राप्त किया है I
आर्यभट्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ अमित शास्त्री ने बताया कि आर्यभट्ट कॉलेज अजमेर संभाग के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक है जो न सिर्फ अध्ययन में बल्कि खेलकूद के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों, ओवरआल पर्सनिलिटी डवलपमेंट तथा नवीन तकनीकी पर अध्ययन  पर भी विशेष ध्यान देता है I  
कॉलेज की निदेशक डॉ रिधिमा शास्त्री ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I 

Sunday, April 26, 2020

एम.बी.ए तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी

आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राएं रहीं अव्व्वल 




अजमेरI बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम.बी.ए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कर प्रदर्शन कियाI
मिताली दमानी ने 80.80% अंकों के साथ कॉलेज में सर्वोच्च  स्थान प्राप्त किया जबकि वर्शिका टाक 79%,अभिलाशा रावल 77.80%, रश्मि सलेचा 76.90% तथा किरण बाबानी ने 76.80% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन कियाI
कॉलेज की प्राचार्या डॉ इन्द्रप्रीत छाबड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्यभट्ट कॉलेज का परिणाम जिले में सर्वश्रेठ रहा हैI
आर्यभट्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉ अमित शास्त्री एवं निदेशक डॉ रिधिमा शास्त्री ने सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गए प्रयासों के लिए सराहा एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी I

Friday, April 24, 2020

वेबसाइट एवं ई-पाठशाला पोर्टल लाँच



 आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन की वेबसाइट एवं ई-पाठशाला पोर्टल लाँच


Dr. Amit Shastri (Chairman) & Dr. Riddhima Shastri (Director) launching the Portal & website


एडमिशन के लिए अब विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
अजमेरI आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशॅन ने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए ग्रुप की नयी वेबसाइट एवं ई- पाठशाला पोर्टल लाँच किया, इस वेबसाइट को विशेषतः विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है, जिससे लॉक डाउन के दौरान एवं इसके बाद भी इस माध्यम से विद्यार्थियों को संस्था से जुडी हर जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके I इसके द्वारा विद्यार्थियों कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस वेबसाइट को एक्सेस कर अपने कोर्स से जुडी सभी जानकरी प्राप्त कर सकता है I संस्था के किसी भी आयोजन में सम्मिलित हो सकता है एवं अपने प्राध्यापकों से भी जुड़ सकता है I
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए और उन्हें ऑनलाइन ई- कंटेंट उपलब्ध करवाने के लिए कॉलेज द्वारा आर्यभट्ट ई- पाठशाला पोर्टल (यू-टयूब चैनल) भी बनाया गया है I जिससे आर्यभट्ट के अलावा किसी अन्य कॉलेज का विद्यार्थी भी जुड़ सकता है और ऑनलाइन उपलब्ध लेक्चर्स का लाभ उठा सकता है I
विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन फीस जमा करा सकता है, मिड टर्म परीक्षाओं की अंक तालिका देख सकता है एवं कोर्स से सम्बंधित सभी जानकरी एक जगह से ही प्राप्त कर सकता है I
जैसा कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आर्यभट्ट ग्रुप के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों की दुसरे मिड टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संपन्न कराया था I
नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही बिना कॉलेज आये एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है I  
आर्यभट्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉ अमित शास्त्री एवं निदेशक डॉ रिधिमा शास्त्री ने घर से ही ऑनलाइन बटन दबाकर वेबसाइट का शुभारम्भ किया I
वेबसाइट निर्माण में प्रकाश शर्मा एवं आशुतोष सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी I

Wednesday, April 22, 2020

अजमेर के आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के एम.बी.ए.के विद्यार्थियों ने घर बैठे ऑनलाइन मिड टर्म परीक्षाएं दीं


गूगल क्लासरूम के माध्यम से जुड़े विद्यार्थी


अजमेर. लॉक डाउन के दौरान  अजमेर के आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों को ई- कंटेंट एवं ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा पहले दिन से ही प्रारंभ कर दिया थाI
महाविद्यालय के विद्यार्थियों को गूगल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन पढाया जा रहा है इसी के साथ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों की दुसरे मिड टर्म की परीक्षाओं को भी ऑनलाइन ही लिया गयाI
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ इन्द्रप्रीत छाबड़ा ने बताया कि इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अलग अलग सीरियल नंबर दिए गए एवं परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा घर में कागज पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर उसको मोबाइल से स्कैन करके गूगल क्लासरूम पर अपलोड किया गयाI

आर्यभट्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉ अमित शास्त्री ने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं गूगल क्लासरूम के माध्यम से शुरू कर दी गयी है I शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर इन सभी परीक्षाओं के प्राप्तांक भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिए जायेंगे I इस मुश्किल परिस्थिति में महाविद्यालय परिवार पूरी कोशिश कर रहा है कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का शैक्षणिक नुकसान न हो जिसके लिए उन्हें अधिक से अधिक पाठ्य सामग्री इ कंटेंट के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही हैI

Saturday, April 18, 2020

लॉक डाउन में परीक्षाएं भी हुई ऑनलाइन

इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने घर बैठे दिया मिड टर्म परीक्षा 

गूगल क्लासरूम के ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से करीब 1000 विद्यार्थी जुड़े 

अजमेर. लॉक डाउन के चलते अजमेर के आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर ने विद्यार्थियों को ई- कंटेंट एवं ऑनलाइन क्लासेज देना पहले से ही प्रारंभ कर दिया था I महाविद्यालय के विद्यार्थियों को गूगल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन पढाया जा रहा है इसी के साथ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों की दुसरे मिड टर्म की परीक्षाओं को भी ऑनलाइन माध्यम से ही लिया गया I
संस्था के प्राचार्य डॉ एस. के. माथुर ने बताया कि इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अलग अलग सीरियल नंबर दिए गए, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को घर में कागज पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर उसको मोबाइल से स्कैन करके गूगल क्लासरूम पर अपलोड किया गया I

इनका क्या कहना है !
विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं गूगल क्लासरूम के माध्यम से शुरू कर दी गयी है I शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर इन सभी परीक्षाओं के प्राप्तांक भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिए जायेंगे I इस मुश्किल परिस्थिति में पूरा महाविद्यालय परिवार हर तरह से विद्यार्थियों के साथ खड़ा है I महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी इस नवाचार के लिए विशेष बधाई के पात्र हैI
       डॉ. अमित शास्त्री 
    (चेयरमैन, आर्यभट्ट ग्रुप अजमेर)


नेशनल प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज आयोजित

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस   ने   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज का आयोजन  किया   प्रोग्रामिंग टैलेंट हंट क्विज ...